लखनऊः मानक नगर मे बंद मकान मे चोरी
November 25, 2025
आलमबाग। मानक नगर थाना इलाके मे बीते दो सप्ताह पूर्व कार सवार चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बना कीमती जेवरात सहित हजारों की नकदी चोरी घटना को अंजाम दे फरार हो गए। मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया मूल रूप से ग्राम छपिया जयदेव थाना भटनी जनपद देवरिया निवासी सुजाता यादव पत्नी चन्दन यादव ने बताया कि वह वर्तमान मे मानक थाना क्षेत्र स्थित रामप्रसाद खेड़ा रेलवे कालोनी टाइप प्प् में रहती है। बीते 7 नवम्बर को उनका वीरांगनाअवंतीबाई महिला अस्पताल लखनऊ में प्रसव हुआ था जिसके चलते उसके कमरे पर कोई मौजूद नही था। वही पीडिता का कहना था बीते 7 नवम्बर शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे उनके पड़ोसी का फोन आया जिन्होंने उनके कमरे का ताला टूटा हुआ होने की जानकारी दी। जिसके पश्चात पति ने घर जाकर देखा घर का सामान बिखरा पडा था और अलमारी व वार्ड रोप का लक टूटा हुआ था और उसमें रखी सोने की 3 अँगूठी चांदी के दो पायल सहित नगद 2000 हजार रूपये चोरी होने की जानकारी हुई। पति के द्वारा पडोसी के घर लगे कैमरें में चेक किया गया तो एक बलेनों कार नम्बर यूपी 13 सी एच 2712 रोड़ पर खड़ी थी जिसमे 4 लोग मौजूद थे जिसमे से 2 लोगो को उनके कमरे से उतरकर उक्त गाडी में बैठते हुए पड़ोसी द्वारा देखा गया था। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय मानक नगर थाने मे पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे मे मिले फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
.jpg)