लखनऊः महिला ने वॉयस ओवर आर्टिस्ट द्वारा ठगी का दर्ज कराया मुकदमा
November 25, 2025
आलमबाग। आलमबाग थाना क्षेत्र मे रहने वाली एक महिला को ठगो ने निशाना बना वॉयस ओवर आर्टिस्ट से कुछ महीनों तक वॉयस रिकॉर्ड करवा रुपये की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। जिसके पश्चात ठगी का एहसास होने पर मुकदमा दर्ज कराया है। आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित गली नम्बर 3 पवनपुरी, आलमबाग निवासी करिश्मा श्रीवास्तव पत्नी मनीष श्रीवास्तव के अनुसार वह रेडियो सिटी में आर जे और वॉयस ओवर आर्टिस्ट है। आरोप है कि तुलिका सिंह नामक महिला ने बीते सितंबर माह में उन्हें ई-मेल और फोन के माध्यम से संपर्क किया और रांची, झारखंड में डिजिटल क्रिएटर होने का दावा किया। तुलिका ने उन्हें वॉयस ओवर रिकॉर्डिंग के लिए 500 वॉयस देने का वादा किया और शुरुआत में तय शुल्क का भुगतान किया, जिससे करिश्मा का भरोसा जीत उससे पिछले कुछ महीनों तक उनसे वॉयस रिकॉर्ड करवाए, लेकिन लगभग 7000 रुपये की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। वही पीडिता करिश्मा का कहना था आरोपित तुलिका ने व्हाट्सएप पर इसे स्वीकार किया, लेकिन बार-बार कहने के बावजूद न तो भुगतान किया और न ही फोन उठाया। इसके अलावा उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे इंस्टाग्राम पर उनके वीडियो पर भद्दे कमेंट्स करा रही हैं, जिसके चलते उसने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है।
.jpg)