लखनऊः 26-28 नवंबर को राजधानी के विधार्थी करेंगे इंडियन न्यूकलियर सोसाइटी के वरिष्ठ वैज्ञानिको से संवाद
November 25, 2025
लखनऊ। देश में परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण प्रयोग को बढ़ावा देने एवं इसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इंडियन न्यूक्लियर सोसाइटी (आईएनएस), मुंबई द्वारा, लखनऊ में विद्यार्थियों के लिए देश के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों के साथ संवाद स्थापित करने हेतु दिनांक 26-28 नवंबर, 2025 को लखनऊ स्थित शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं पायनियर मोंटेसरी स्कूल, एल्डिको-1 में एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में मुंबई से आए हुए आई एन एस के वरिष्ठ सदस्य गण एवं परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले देश के प्रसिद्ध परमाणु संस्थानों जैसे बीएआरसी से सेवानिवृत हुए सह निदेशक एवं विशिस्ट वैज्ञानिक डॉ ऋषिकेश मिश्रा, एनपीसीआईएल से सेवानिवृत हुए सह निदेशक एवं उत्कृष्ट वैज्ञानिक, एके सिन्हा, ब्रिट से सेवानिवृत हो चुकीं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ योजना सिंह एवं वर्तमान में एनपीसीआईएल, मुंबई में कार्यरत उप-महाप्रबंधक (एचआर-एस), अमृतेश श्रीवास्तव, बीएआरसी में कार्यरत वैज्ञानिक अधिकारीध्एफ, विकास कुमार, इस कार्यक्रम के कोर्डिनेटर एवं ट्रेजरर, आईएनएस, ओपी राय एवं लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में न्यूक्लियर मेडिसिन की विभागाध्यक्षा डॉ सत्यवती देसवाल, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही ये सभी विशेषज्ञ, तीन दिनों तक, लखनऊ के विभिन्न संस्थाओं में भारत में न्यूक्लियर साइन्स एवं टेक्नालजी विशेषकर कृषि, स्वास्थ्य एवं खाद्य संरक्षण के क्षेत्र में हो रही उत्तरोत्तर वृद्धि एवं परमाणु ऊर्जा द्वारा स्वच्छ, हरित एवं सुरक्षित तरीके से बिजली बनाने के अलावा इसके अन्य महत्वपूर्ण आयामों के बारे में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अवगत करवाएँगे।
