शाहबाद: सास ससुर सहित छरू ससुरालियों के खिलाफ महिला ने कराई रिपोर्ट दर्ज
November 23, 2025
शाहबाद । ग्राम जयतोली निवासी बली अहमद की पुत्री तरन्नुम ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ दहेज के खातिर मारपीट करके घर से निकालने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि घर से निकालते समय सभी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला के पति नावेद, सास नईमा, ससुर मशकूर, जेठ गुलाम नबी, देवर इकराम और मेरा जे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।
.jpg)