शाहबाद: पत्नी ने कराया पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
November 23, 2025
शाहबाद। ग्राम जयतोली निवासी एक महिला ने ग्राम गोखड़े थाना बिलारी निवासी चंद्रपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला किरन का कहना है कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से चंद्रपाल के साथ 11 जून वर्ष 2023 में हुई थी। परंतु आरोप है कि चंद्रपाल अक्सर उसे विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करता रहा। यहां तक कि उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी लात मारकर चंद्रपाल ने मार दिया, जिसका मुकदमा न्यायालय रामपुर में चल रहा है। तभी से चंद्रपाल मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। गंदे गंदे स्टेटस लगाकर उसका स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम पर भेजकर उसे बदनाम करता है इतना ही नहीं महिला ने अपनी बहन का घर बिगाड़ने का भी आरोप चंद्रपाल पर लगाया है। महिला के अनुसार चंद्रपाल सैफनी निवासी जितेंद्र के साथ बिहाई उसकी बहन का भी घर तोड़ने का प्रयास करता है। जितेंद्र को भी अश्लील कमेंट भेजता है महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर चंद्रपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
.jpg)