Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीःबोरिंग विवाद से क्षुब्ध युवक ने खुद को लगाई आग, हालत नाजुक


बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव में बोरिंग को लेकर चल रहे विवाद ने शनिवार दोपहर दर्दनाक मोड़ ले लिया। विवाद से आहत एक युवक ने सड़क पर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे युवक को ग्रामीणों ने आनन-फानन सीएचसी कोठी पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उस्मानपुर निवासी नागेश्वर पुत्र सुंदरलाल और उसके भाई शंकरलाल के बीच घर के सामने बोरिंग कराने की जगह को लेकर दो दिनों से विवाद चल रहा था। नागेश्वर का कहना था कि बोरिंग उसकी दीवार से थोड़ा दूर कराई जाए, लेकिन इस पर आपसी सहमति नहीं बन सकी। मामला बढ़ने पर पुलिस तक पहुंचा। शनिवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। इसके बाद शंकर ने बोरिंग का काम शुरू करा दिया।

बताया जाता है कि इसी बात से क्षुब्ध होकर नागेश्वर दोपहर करीब 1 बजे घर से करीब 100 मीटर दूर सड़क पर पहुंचा और अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। देखते ही देखते वह लपटों से घिर गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और किसी तरह आग बुझाकर उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ हैदरगढ़ समीर कुमार सिंह, तहसीलदार कविता ठाकुर, लेखपाल राहुल कनौजिया, जूही सिंह और कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल की। सीओ ने घायल नागेश्वर की पत्नी मनोज कुमारी से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

पुलिस के अनुसार बोरिंग को लेकर हुए पारिवारिक विवाद के बीच युवक द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यंत गंभीर है। फिलहाल नागेश्वर का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |