लखनऊ: तम्बाकू नियंत्रण टीम द्वारा एन सी डी की स्टेंडिं लगाकर व तम्बाकू का पंपलेट वितरित कर बच्चों को जागरूक किया गया
November 25, 2025
लखनऊ। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,लखनऊ की अध्यक्षता में डा.निशांत निर्वाण,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारीध्नोडल अधिकारी,जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के निर्देशन में जिला तम्बाकू नियंत्रण टीम से डॉ मयंक चैधरी, जिला सलाहकार एवं विनोद सिंह यादव,सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा आज भारत स्काउट्स और गाइड्स,डायमंड जुबली ग्रेड फिनाले एवं 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी स्थल,डिफेंस एक्सपो ग्राउंड सेक्टर 15, बृंदावनयोजना, लखनऊ,उत्तर प्रदेश कैम्प में तम्बाकू नियंत्रण एवं एन सी डी की स्टेंडिं लगाकर बच्चों को तम्बाकू का पंपलेट वितरित कर तम्बाकू उत्पाद के प्रयोग से होने वाली बीमारियों के बारे जागरुक किया गया साथ में तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र एवं कोटपा अधिनियम 2003 की धाराओं के बारे में भी जानकारी दिया गया ।
