Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः गृहस्थी के सभी उपहार संग दुल्हने चलीं पिया के घर! 17वें सामुहिक विवाह सकुशल संपन्न होने पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मीडिया परिवार सभी अतिथियों, सहयोगियों का बहुत-बहुत आभाररू- रोशनलाल उमरवैश्य


प्रतापगढ़। जिले में जिला उमरवैश्य समाज सभा द्वारा आयोजित 17वां सामुहिक विवाह देर रात सम्पन्न हुआ। सभी जोड़ों को पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने सभी जोड़ों को घड़ी पहनाई। सोने का मगंल सूत्र व चांदी की पायल सभी दुल्हनो को एसडीएम सदर नैंसी सिंह ने देकर आशीर्वाद दिया। सभी वर कन्याओं को आशीर्वाद नगरपालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह, मुंगरा बादशाह पुर नगर पालिका के अध्यक्ष कपिल मुनि उमरवैश्य व समाज के पदाधिकारियों ने आशीर्वाद दिया।

विवाह सकुशल संपन्न होने के पश्चात सभी दुल्हनो को सारी गृहस्थी के अलमारी, पंखा, कंबल, गद्दा, रजाई, चद्दर, ताला चाभी, लेमन सेट, सिंगारदान, साड़ी पांच, गिफ्ट तीन, सीलिंग फैन, कुकर, टीवी, 5 बर्तन, सिलाई मशीन, घड़ी, मंगलसूत्र, बिछिया, पायल, प्रेस, सिंगार दान, बेड, कलसा स्टील, लोटा, थाली, परात, लड्डू, खाजा आदि सामान दिया गया। बिदाई की बेला में उपस्थित सभी दुल्हनो को समाज सभा महिला टीम की अध्यक्ष पुनम गुप्ता, महामंत्री रेखा उमरवैश्य ने नम आंखों से बिदा किया।

कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने पर संरक्षक समाज सेवी रोशनलाल उमरवैश्य सभी सहयोगियों व जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधिगण , मीडिया परिवार,दान-दाताओं का सभी पदाधिकारियों का आभार जताया।

रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि सभी के सहयोग से 17वां सामुहिक विवाह सकुशल संपन्न हुआ।अभी तक 450कन्याओ का विवाह कराने का सौभाग्य समाज सभा को मिला है। 150 से ज्यादा वर और कन्याओ के माता-पिता नहीं थे। सभी का कन्यादान करने का सौभाग्य सभी पदाधिकारियों मिल चुका है। 

समाज सभा के अध्यक्ष गुलाब चंद्र ने कहा कि देश भर से आए पदाधिकारियों और अतिथियों ने सहभागिता कर 17वें सामुहिक विवाह में चार-चांद लगा दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राम जी,  रोशनलाल उमरवैश्य, गुलाबचंद, जवाहरलाल बच्चा,राम अजोर उमरवैश्य, डॉ0 श्याम, हनुमान प्रसाद, महादेव, राकेश मेडौली, विश्वनाथ, जीत लाल, पवनेश, श्री राम महुली, अजय कुमार, दीपक सभासद, पवन सभासद, संतोष कुमार बबलू, देवानंद, छेदीलाल, अमन गुप्ता व महिला टीम की संरक्षक महिमा गुप्ता,अध्यक्ष पूनम गुप्ता, महामंत्री रेखा उमरवैश्य,हनुमान प्रसाद, कैलाश नाथ, मदनलाल, अजय कुमार, दीपक कुमार सभासद, अवनीश कुमार, महादेव, डॉक्टर श्याम, शिव विलास, रामविलास, जीत लाल, स्वप्निल, रमेश चंद्र, उमाशंकर, श्री राम, आशीष कुमार, कृष्ण कुमार, देवेंद्र कुमार गुप्ता, पवन सभासद, लालता प्रसाद, कपिल मुनि, श्यामधर,  दिलीप कुमार, सुरेश कुमार, जितेंद्र, प्रशांत, प्रत्यूष, आनंद कुमार, विष्णु कुमार, रामलाल, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, सियाराम, गुलाबचंद, दयाराम, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, लखनलाल, अजय कुमार, जगदंबा प्रसाद, छोटेलाल, आदर्श कुमार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |