संग्रामपुर: बड़ा हादसा टला, कई लोगों को बची जान
November 23, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के अमेठी- प्रतापगढ़ मार्ग पर ठेंगहा रामघाट पल के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर खाईं में लटक गई। लेकिन चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों की जान बच गई सभी सुरक्षित बस से बाहर आ गए। जगदीशपुर से अमेठी होते हुए प्रतापगढ़ यात्रियों से भरी निजी बस जा रही थी रामघाट ठेंगहा के पास बस का एक पहिया जमीन में धंस गया। जिसके कारण बस गहरी खाई मे लटक गयी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बस सड़क के मोड पर अचानक फिसल गई और खाई की तरफ बढ़ गई हल्की चालक तुरंत नियंत्रण संभालते हुए बस को खाने में गिरने से बचा लिया चालक की सूझबूझ से बहुत बड़ा हादसा टल गया। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने जेसीबी मशीन मंगा कर बस को बाहर निकलवाया और बस को सड़क पर चढ़ना इसके बाद सभी सुरक्षित यात्री इस बस से अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
