संग्रामपुर:स्वास्थ्य मेले का किया गया निरीक्षण
November 23, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले को और भी प्रभावी बनाने के लिए नोडल अधिकारियों द्वारा मेले का आवश्यक निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया का औचक निरीक्षण लगभग 3रू30 बजे किया। निरीक्षण के दौरान 63 मरीज का पंजीकरण रजिस्टर में दर्ज पाया गया इनमें चार गर्भवती महिलाएं शामिल है मेले में 20 मरीज का लैब के तहत जांच की गई। सभी मरीजों को निशुल्क दवा दी गई। स्वास्थ्य मेले को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विशेषरगंज में पैरामेडिकल टीम और चिकित्सा के देरी से आए जिसके कारण फार्मासिस्ट की ही दवा पर मरीजों को संतुष्ट होना पड़ा। लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए अमेठी सीएमओ डॉक्टर अंशुमान सिंह ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
