लखनऊः इटौंजा थाना समाधान दिवस पर थाना प्रभारी ने सुनी जनता की फरियाद ! पत्नी पुत्र गंदी गालियां देते हैं खाना पानी नहीं देते, रास्ते में रोकर व्यक्ति को पीटा
November 22, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन इटौंजा थाना परिसर में थाना समाधान दिवस थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडेय यादव ने थाने पर आये जनता व जनमानस की समस्याओं को सुना और शिकायत निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। थाना समाधान दिवस पर दो शिकायत पत्र पुलिस को प्राप्त हुए। जिसमें हरिप्रसाद पुत्र ठाकुरदीन निवासी ग्राम पृथ्वीनगर का निवासी है। बीते शुक्रवार को करीब 10 बजे मेरी पत्नी मुन्नी गालियां देते हुए बेटे मुन्नू लाल व मनोज को बुलाकर गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी डंडे से मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी और खाना पीना नहीं दिया। वहीं हरिप्रसाद ने इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की। वहीं दूसरी शिकायत पीड़ित राजेश्वरी निवासी बरगदी ने शिकायत की है कि उनके पति साइकिल से घर जा रहे थे रास्ते में लघुशंका करते समय रोकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गिराकर जम कर मारा-पीटा महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
