लखनऊः पति से विवाद, पत्नी ने शराब छुड़वाने वाली दवाई खाईं,अस्पताल मौत! पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रिपोर्ट आने पर मौत होगा खुलासा
November 22, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन महिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव निवासी मृतक सोनम उम्र (25) वर्ष पत्नी विकास शर्मा निवासी पहाड़पुर महिंगवां की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पति विकास ऑटो चालक है और शुक्रवार की रात्रि वह शराब पीकर आया था, तभी पत्नी से कुछ विवाद हुआ। जिसके बाद वह घर से बाहर चला गया था। तभी देर रात घर लौटा और खाना खाकर पत्नी 5 वर्षीय बेटी दृष्टि के साथ कमरे में सो गया था। सुबह उठा तो पत्नी को जगाया जब वह नही उठी, तो पिता बाबूलाल को जानकारी दी।जिसके बाद उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर गए जहां से शौ शैय्या अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पति के मुताबिक उसने छह साल पहले लव मैरिज की थी, शराब पीने का आदी था, उसकी का इलाज नशा मुक्ति अस्पताल से चल रहा था। शराब पीने के कारण उसका विवाद पत्नी से हुआ था। वहीं आशंका है कि पत्नी ने शराब छुड़ाने वाली दवाई अधिक मात्रा में खा ली, जिसके कारण उसके ओंठ नीले पड़ गए थे, घर में पिता बाबूलाल व दो बहनें अंजली और शालिनी हैं। वहीं महिंगवां थाना प्रभारी निरीक्षक राम कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं, रिपोर्ट आने पर मौत किस कारण हुई इसकी पुष्टि होंगी, अभी परिजनों की तरफ से कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया हैं।
.jpg)