बाराबंकी। हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के बिबियापुर मजरे भेतमुआ गांव में शुक्रवार रात दो भाइयों के बीच हुआ विवाद खौफनाक हत्या में बदल गया। शराब के नशे में धुत छोटे भाई लवलेश ने बड़े भाई रज्जन त्रिवेदी (55) को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि वारदात के बाद उसने शव के पैर कपड़े से बांधकर कमरे के तख्त के नीचे छिपा दिया और खुद फरार हो गया।
पीड़ित परिवार के मुखिया वृद्ध रामबिलास त्रिवेदी के चार बेटे और एक बेटी है। दो बेटे हेमंत व अखिलेश सूरत में नौकरी करते हैं, जबकि रज्जन और लवलेश घर पर रहकर ट्रक चलाते थे। परिजनों के अनुसार दोनों भाई शराब के आदी थे और अक्सर इनके बीच विवाद होता रहता था। शुक्रवार रात भी दोनों के बीच कहासुनी बढ़कर मारपीट में बदल गई। बीच-बचाव करने पहुंचे पिता की भी किसी ने नहीं सुनी तो वे परेशान होकर सोने चले गए, वहीं मां बिट्टी देवी दवा खाकर सो गईं।
शनिवार सुबह से ही वृद्ध दंपती घर के बाहर चुपचाप बैठे रहे। उनकी हालत देखकर ग्रामीणों को शक हुआ। पूछताछ करने पर घर के अंदर रज्जन के पड़े होने की जानकारी मिली। तुरंत मृतक के दामाद अनिल अवस्थी को सूचना दी गई। अनिल पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे में तख्त के नीचे पड़ी पॉलिथीन हटाई तो रज्जन का खून से लथपथ शव देखकर सभी दंग रह गए। उसके सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे और पैर कपड़े से बंधे थे, जिससे साफ हो गया कि हत्या कर शव छिपाया गया है। इस बीच छोटा भाई लवलेश घर से गायब मिला।
दोपहर में बिट्टी देवी दामाद अनिल के साथ हैदरगढ़ थाने पहुंचीं और घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही कोतवाल अभिमन्यु मल्ल दलबल के साथ गांव पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने कमरे से साक्ष्य जुटाए। खोजबीन के दौरान कमरे से खून से सनी लाठी बरामद हुई, जिससे वार किए जाने की आशंका जताई गई है।
घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय और एएसपी दक्षिणी रितेश कुमार सिंह भी गांव पहुंचे और मौके का निरीक्षण कर परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी ली। पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही देर में आरोपी लवलेश को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब के नशे में दोनों भाइयों के बीच हुए विवाद के दौरान लवलेश ने गुस्से में आकर लाठी से कई वार कर रज्जन की जान ले ली।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि बरामद लाठी पर खून के निशान मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि इसी से हमला किया गया। मामले में परिजनों व ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि तफ्तीश पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)