बाराबंकी। सत्यप्रेमी नगर स्थित वारिस चिल्ड्रेन्स एकेडेमी इण्टर कॉलेज में रविवार को श्री सत्यसाई बाबा का 100 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सत्यसाई का भव्य दरबार सजाया गया।श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। छोटे बच्चों ने केक काटकर खुशियां बांटी जबकि वयस्कों ने मोमबत्तियां प्रज्ज्वलित कर जन्मोत्सव मनाया। भोर 6 बजे से शुरू हुए विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रम दोपहर बाद तक चलते रहे।
सुबह छः बजे ओमकारम् सुप्रभातं से जन्मोत्सव की शुरुआत हुई। विजयेश्वर महादेव मन्दिर में नगर संकीर्तन किया गया। साई भक्तों ने हवन में 108 मंत्रों की आहुति दी।स्कूल के बच्चों ने साई नाथ पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिसे खूब सराहा गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में नन्हे मुन्नों ने अपनी श्रद्धा को रंगो के जरिए उकेरा। भजन प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।विजेताओ को पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किये गए। निराश्रितों को भोजन पैकेट वितरित करके नारायण सेवा की गई।भजन कार्यक्रम में गायकों ने साई भजनों की शानदार श्रृंखला प्रस्तुत की।साई राम हमारा-साई राम हमारा,प्रणाम स्वीकार करो साई महादेवा, अच्युतम केशवम् साई दामोदरं,श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा,मेरे घर के आगे साई नाथ तेरा मन्दिर बन जाए जैसे भजनों ने श्रोताओ को मन्त्रमुग्ध कर दिया।भजन के उपरांत साई सन्देश व महामंगल आरती सम्पन्न हुई। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर सुरेश त्रिवेदी,दीपेश श्रीवास्तव,विजय आनन्द बाजपेई ,उमाशंकर श्रीवास्तव,भोला सिंह, कमलेश शुक्ला,रघुवर दयाल द्विवेदी,आरके सोनी, पुनीत श्रीवास्तव,आशाराम त्रिपाठी,अमित शर्मा,शिवम सिंह,कुमुदेश,राजकुमार,विप्रार्क बाजपेई,प्रिंस,उत्कर्ष,रश्मि श्रीवास्तव,रजत खरे, बालक राम,रवि,अंकुर , शिवा मौजूद रहे।
