मिर्जापुर: 15 लाख के अवैध हेरोइन के साथ 02 अन्तर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार
November 23, 2025
मिर्जापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़,अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माणध्तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारीध्बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को मुखबीर के सूचना के आधार थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में अपना नाम-पता 1.विरेन्द्र तिवारी उर्फ सूरज पुत्र पप्पू तिवारी पप्पू तिवारी उर्फ श्रीचन्द तिवारी,2.पप्पू तिवारी उर्फ श्रीचन्द तिवारी पुत्र स्व0 बद्री तिवारी निवासीगण लोहंदीकला भुजवा की चैकी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर बताया गया है । पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्तगण के कब्जे से 73.20 ग्राम अवैध हेरोइन,1590 रुपया,एक इलेक्ट्रानिक तराजू तथा एक मोबाइल बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा गया।
