लखनऊः चोरों ने पांच विद्युत पोल से तार किया चोरी, नागरिकों को हों रही बिजली की परेशानी
November 24, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के इटौंजा विद्युत केंद्र के अंतर्गत चक पृथ्वीपुर गांव में बीती रात चोरों ने पांच विद्युत पोलों का तार चोरी कर लिया गया। जिससे कई घरों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। वहीं दो निजी नलकूपों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, इसके पहले भी चांदपुर खानीपुर गांव में कई विद्युत पोलों के तार कट चुके हैं। जिसकी जांच अभी तक नहीं हुई है। दो नलकूपो पर बिजली न जाने से किसानों का कहना है कि अब सिंचाई भी बाधित हो जाएगी। वही गांव के नागरिकों का कहना है कि घरों में बिजली न आने से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
