लखनऊ। जिले के पियूष शर्मा ने उत्तर प्रदेश क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में मास्टर-2, 105 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। यह प्रतियोगिता 23 नवंबर 2025 को पांडे लॉन, राजाजीपुरम, लखनऊ में आयोजित हुई।
50़ आयु वर्ग में शामिल पियूष शर्मा रिलायंस जियो में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, और खेल उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे पहले भी वे लखनऊ जिला चैंपियनशिप में कई स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। पिछले वर्ष उन्होंने मोदीनगर चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया था और राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
इस शानदार उपलब्धि के साथ ही पियूष शर्मा ने आगामी उत्तर प्रदेश स्टेट क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2026 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
पियूष के अनुसार, उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा उनका परिवार है, जिनके सहयोग और प्रोत्साहन से वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। भविष्य में वे बच्चों को प्रशिक्षित करने और एक स्पोर्ट्स एकेडमी खोलने का सपना रखते हैं, ताकि समाज के सभी वर्गों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सके।
खेल जगत में उनके इस अभूतपूर्व प्रदर्शन पर हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
