लखनऊ: रिटायर्ड अवर अभियंता का लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी
November 28, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर के एलडीए कॉलोनी में रहने वाले एक रिटायर्ड अवर अभियंता के बंद घर का ताला तोड़ आलमारी के लॉकर में रखा लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी कर लिया। पीड़ित अभियंता ने चोरी की जानकारी होने पर स्थानीय थाने पर शिकायत की है। कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी के सेक्टर सी में सिंचाई विभाग से रिटायर्ड जेई दलजीत सिंह अपनी पत्नी संग रहते है । पीड़ित अभियंता के अनुसार वह बीते माह 7 अक्टूबर को अपनी पत्नी संग घर में ताला बंद अपनी बड़ी बेटी के पास जनपद मुरादाबाद गए हुए वापस अपने घर लौटे तो देखा कि ड्राइंग रुम का दरवाजा खुला हुआ था घर के अन्दर देखा तो मेरे घर में अलमारी का लॉकर टूटा था और उसमें रखा लाइसेंसी रिवॉल्वर चोरी हो गया था। घर में चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित कृष्णा नगर थाने पर पहुंच लिखित शिकायत की है। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है चूंकि चोरों ने मकान में लगे किसी दरवाजे के ताले को नहीं तोड़ा और घर में घुस आलमारी के लॉकर से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। मामले में छानबीन की जा रही है।
.jpg)