लखनऊ। परिवार पूरा होने पर परिवार नियोजन के स्थायी साधन को अपनाना एक बेहतर निर्णय है द्यइससे न केवल मां का स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि परिवार भी खुशहाल होता है द्य इसी क्रम में शुक्रवार को काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी)पर 29 महिलाओं ने नसबंदी की सेवा को अपनाया द्यइसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एन.बी.सिंह ने बताया कि सीएचसी काकोरी पर शुक्रवार को नियत सेवा दिवस या फिक्स्ड डे सर्विस (एफडीएस) आयोजित किया गया जिसमें सर्जन डॉ. सुरेन्द्र शाही द्वारा 29 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया द्य इससे पहले भी 14 नवम्बर को एफडीएस आयोजित हुआ था 16 महिलाओं ने इसे अपनाया था द्य परिवार नियोजन के साधन अपनाने से जहाँ मां स्वस्थ रहती है वहीँ मातृ एवं नवजात मृत्यु दर में कमी आती है द्य इसी क्रम में सरकार ने परिवार नियोजन के साधनों के लिए बास्केट ऑफ च्वाईज का प्रावधान किया है जिसमें स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार के विकल्प मौजूद हैं द्य दम्पति अपनी इच्छानुरूप किसी भी साधन का चुनाव कर सकते हैं द्य
मिशन परिवार विकास के अंतर्गत नसबंदी की सेवा अपनाने वाली महिलाओं को 2000 रुपए व आशा को प्रेरक के रूप में 300 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
.jpg)