पीलीभीत। सशस्त्र सीमा बल क्षेत्रक मुख्यालय पीलीभीत की ओर से 24 नवम्बर को “सार्वजनिक संपत्ति हमारी जिम्मेदारी” विषय पर एक प्रभावी जन-जागरूकता पदयात्राध्रैली का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सार्वजनिक संपत्ति के संरक्षण, सड़क सुरक्षा, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
पदयात्रा की शुरुआत क्षेत्रक मुख्यालय परिसर से हुई और छतरी चैराहा पीलीभीत तक उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। रैली में एसएसबी के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जनहित से जुड़े नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। प्रतिभागियों ने स्थानीय नागरिकों को बताया स्थानों की साफ-सफाई, उनकी सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन केवल प्रशासन की नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।रैली के दौरान प्रतिभागियों ने स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक संपत्ति की देखभाल को लेकर लोगों को जागरूक किया तथा सामुदायिक सहयोग से सुरक्षित और प्रेरक समाज निर्माण के संदेश को प्रबल रूप से प्रस्तुत किया।एसएसबी की यह पहल क्षेत्र में जागरूक नागरिकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। कार्यक्रम में शामिल कार्मिकों के उत्साह और अनुशासन के चलते यह जन-जागरूकता पदयात्रा गरिमापूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
