पीलीभीत। किसान सहकारी चीनी मिल बीसलपुर में नए पेराई सत्र का शुभारंभ शनिवार को किया गया। उद्घाटन पूर्व मंत्री अगेयश रामसरन वर्मा और जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
दोनों विशिष्ट अतिथि चीनी मिल पहुंचे, जहां वैदिक विधि-विधान से हवन-पूजन कर पेराई सत्र की शुरुआत की गई। इसके बाद मिल के पटले पर गन्ना डालकर एवं बटन दबाकर औपचारिक रूप से पेराई कार्य शुरू किया गया।
उद्घाटन के दौरान अधिकारियों ने कांटा स्थल पर गन्ना लेकर आए किसान व बैलगाड़ी चालक का स्वागत करते हुए फूलमाला पहनाकर गन्ना पर्ची का तौलन कराया।
इस अवसर पर गन्ना विकास समिति के डायरेक्टर नरेश चन्द्र शर्मा, चीनी मिल के जीएम, कर्मचारी, अधिकारी और अधिक संख्या में किसान मौजूद रहे।
