बीसलपुरः रामपुरा रना में पाँच हरे-भरे गूलर के पेड़ काटे गए! रातों-रात कटान से ग्रामीणों में आक्रोश, विभागों पर मिलीभगत के आरोप
November 24, 2025
बीसलपुर। क्षेत्र के ग्राम रामपुरा रना में पर्यावरण के लिए चिंता बढ़ाने वाली घटना सामने आई है। यहां बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा पांच हरे-भरे गूलर के पेड़ों को काटकर उनकी जड़ें तक उखाड़ दी गईं। ग्रामीणों के अनुसार पेड़ों का यह अवैध कटान लंबे समय से वन विभाग और तहसील विभाग की मिलीभगत से हो रहा है, जिसके चलते ठेकेदार मनमाने ढंग से हरित आवरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए हर वर्ष लाखों रुपये के पौधारोपण अभियान चलाती है, वहीं दूसरी ओर बिना परमिट के पेड़ों की कटाई निरंतर जारी है, जिससे शासन की मंशा पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। पेड़ों का यह कटान क्षेत्र में चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है और लोग इसमें विभागीय लापरवाही की बात वचमदसल कर रहे हैं।वहीं इस मामले में वन विभाग के वनरक्षक वसीम और डिप्टी रेंजर सुरेश कुमार वर्मा का कहना है कि काटे गए पाँचों गूलर के पेड़ ग्राम समाज की जमीन पर खड़े थे और यह मामला तहसील विभाग के अधिकार क्षेत्र से संबंधित है। विभागीय टीम का कहना है कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। पेड़ों की कटाई से ग्रामीणों में नाराजगी है और वे जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
.jpg)