पीलीभीत। शुक्रवार सुबह जनपद के गजरौला कला थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग का रक्तरंजित शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जामुन के पेड़ के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव को देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। मृतक की पहचान बैजू नगर निवासी जीवनलाल पुत्र जानकी प्रसाद (लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है। घटनास्थल पर जूते और एक डंडा भी बरामद होने से मामला और अधिक संदिग्ध हो गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे जंगल के पास स्थित खेत से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने पेड़ के नीचे एक व्यक्ति का शव देखा। शव खून से लिपटा हुआ था और शरीर पर कई निशान प्रतीत हो रहे थे। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना तत्काल वन विभाग को दी।
वन रक्षक रामभरत यादव के अनुसार मृतक जीवनलाल का खेत जंगल से सटा हुआ है और वे गुरुवार से ही घर से लापता थे। परिजन और ग्रामीण उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन शुक्रवार सुबह ही उनका शव पेड़ के नीचे मिला।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरी जानकारी गजरौला कला पुलिस को दी। कुछ ही देर में थानाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया, साक्ष्य एकत्र किए और घटनास्थल का बारीकी से परीक्षण किया।
थानाध्यक्ष ने बताया“मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मौत हत्या है अथवा आत्महत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।”
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि जीवनलाल काफी समय से भारी कर्ज में डूबे हुए थे, जिसके चलते वह मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि मानसिक दबाव के कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा। हालांकि घटनास्थल से डंडा मिलने और शरीर पर निशान मिलने से यह आशंका भी बनी हुई है कि मामला आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या भी हो सकता हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण सामने आएगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।
ग्रामीणों में घटना को लेकर भय व चिंता का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।
