गजरौला/पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के पिपरिया भजा मोड़ पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टरदृट्रॉली ने सामने से आ रहे टुकटुक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें टुकटुक चालक कृष्ण कुमार (20 वर्ष), पुत्र मुकेश, निवासी सुहास गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसका उपचार कराया गया।
हादसे के वक्त स्कूल जाने वाले छात्र बाल-बाल बच गए, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि सुहासदृपिपरिया भजा मार्ग पर सुबह से ही मिट्टी खनन और ट्रैक्टरदृट्रॉलियों का आवागमन तेज रहता है, जो स्कूल बच्चों और आम लोगों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है। लगातार एक माह से अवैध मिट्टी ढोने वाली ट्रैक्टरदृट्रॉलियों का आतंक स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने से लगातार अवैध मिट्टी से भरी ट्रैक्टरदृट्रॉलियाँ गांवों की छोटी सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ रही हैं। कई बार हादसे होते-होते बचे हैं, लेकिन पुलिस की लापरवाही और बिना कार्रवाई के कारण अवैध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है।
छात्रों व ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन हादसे के बाद स्कूली छात्रों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए अवैध मिट्टी की ट्रैक्टरदृट्रॉलियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। छात्रों ने बताया कि वे प्रतिदिन निजी स्कूल के लिए इस मार्ग से गुजरते हैं और सुबह के समय ट्रैक्टरदृट्रॉलियों की भरमार के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
ग्राम प्रधान ने भी बताया कि अवैध खनन पर रोक लगाने की शिकायतें कई बार प्रशासन को भेजी गईं, लेकिन अनदेखी के कारण ट्रैक्टरदृट्रॉलियों का संचालन जारी है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और टुकटुक को हटवाकर जाम खुलवाया तथा घायल को उपचार के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजस्व विभाग की मिलीभगत से हो रहा है अवैध खनन जिम्मेदार मौन।
