बीसलपुर। स्थानीय डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत ‘घरेलू हिंसा व समाधान दिवस’ विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग की छात्रा ऋतिक शुक्ला ने किया।
बीसीए विभाग की प्रवक्ता शोभना शुक्ला ने घरेलू हिंसा रोकने के लिए व्यक्तिगत, सामाजिक और कानूनी स्तर पर अपनाए जाने वाले उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वस्थ संबंधों को बढ़ावा देना, अहिंसक तरीकों से विवादों का समाधान, जागरूकता अभियान और पीड़ितों को सुरक्षादृसहायता उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण है।समन्वयक अनीस बेग ने कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू हिंसा कानून के तहत महिलाएं पुलिस या मजिस्ट्रेट से तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार के साथ प्रवक्ता फईम सिद्दीकी, रविंद्र पाल सिंह गंगवार, चिरंजीव गंगवार, अनिल कुमार, रिजवान खान, हरिपाल सिंह, प्रदीप कुमार, विकास गंगवार, शोभना शुक्ला सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे।
.jpg)