मुसाफिरखाना: दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत
November 24, 2025
मुसाफिरखाना/अमेठी। कोतवाली मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम पुरे मलिक निवासी व्यक्ति की गुन्नौर मोड़ के पास सप्ताह पूर्व हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मुसाफिरखाना अंतर्गत ग्राम पुरे मलिक निवासी आमिर पुत्र अब्दुल रशीद उम्र लगभग 19 वर्ष शादी समारोह से वापस होते समय गुन्नौर मोड़ के पास बाइक से एक्सीडेंट हो गया जिससे सीएससी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया था लखनऊ में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई घर वाले 100 को लेकर कोतवाली मुसाफिरखाना लेकर आए जहां पर विधि करवाई की जा रही है।
.jpg)