अमेठीः रामगंज मॉडर्न पुलिस चौकी का मॉडर्न कारनामा! भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत उनके 33 समर्थकों को पुलिस की रिपोर्ट पर उप जिला मजिस्ट्रेट ने दिया नोटिस
November 24, 2025
अमेठी। जनपद के मॉडर्न थाना रामगंज क्षेत्र के मॉडर्न ने चैकी रामगंज की पुलिस कार्रवाई प्रशासन के गले की फॉस बन गई है,स्थानीय पुलिस की दुर्गा पूजा के दौरान 25 सितंबर को भेजी रिपोर्ट के आधार पर भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 33 लोगों को बी एन एस एस की धारा 130 की नोटिस जारी कर 25 नवंबर को उप जिला मजिस्ट्रेट अमेठी के न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। शांति भंग किए जाने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने नोटिस तामील करा दी है,जिसके बाद पुलिस की एक तरफा कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों समेत भादर भाजपा मंडल अध्यक्ष बेहद आक्रोशित हैं। मंडल अध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा ने बताया कि बिना किसी विवाद के अकारण पुलिस ने उन्हें व उनके समर्थकों के विरुद्ध कार्रवाई कर दिया।जिसकी शिकायत जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से की गई है।मंडल अध्यक्ष ने उक्त कार्रवाई से पार्टी हाई कमान को भी अवगत करा दिया है।मंडल अध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन ने यदि उक्त कार्रवाई को वापस न लिया तो 25 नवंबर को अमेठी उप जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय के समक्ष व धरने पर बैठ जाएंगे।जिसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने उनसे बात करके उन्हें आश्वस्त करने की कोशिश की इस तरह कार्रवाई होती रहती है,वे निश्चिंत रहे,फिलहाल अभी प्रशासन की तरफ से उन्हें लिखित रूप से कोई आश्वासन नहीं मिला है,वह धरने पर बैठने के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि पुलिस उनके साथ - साथ सगे भाई को भी अभियुक्त बना दिया है,यही नहीं कार्रवाई बड़ी संख्या में ऐसे ही लोग आए है जो भाजपा के समर्थक है।
.jpg)