पीलीभीत। तहसील सदर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने जनता की शिकायतें सुनीं। इस दौरान कुल 34 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से मिले, दोनों पक्षों की बात सुने और आवश्यकतानुसार मौके पर जांच करें।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल की शिकायतों की नियमित समीक्षा की जा रही है, इसलिए समाधान की रिपोर्ट समय से पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। राजस्व संबंधी मामलों में पुलिस प्रशासन के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
समाधान दिवस में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, एसडीएम श्रद्धा सिंह, सीओ सिटी, नायब तहसीलदार, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी समेत कई विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
