अमेठीः राजर्षि रणंजय सिंह कालेज आफ फार्मेसी में मनाया गया नेशनल फार्मेसी वीक
November 22, 2025
अमेठी। शनिवार को राजर्षि रणंजय सिंह कालेज आफ फार्मेसी, अमेठी में नेशनल फार्मेसी वीक मनाया गया। इसका आयोजन इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। इस वर्ष 2025 के आयोजन की थीम है - श्फार्मासिस्ट ऐज एडवोकेट आफ वैक्सीनेशनश् कार्यक्रम का शुभारंम्भ संस्थान के प्राचार्य डा0 अनूप मैती ने द्वीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ किया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य डा0 अनूप मैती ने बताया कि जीवन को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने में फार्मासिस्ट की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका होती है। फार्मासिस्ट की बदौलत आज हमारे यहाॅ कि दवा कम्पनियाॅ दवाओं का कई देशों में निर्यात कर रहीं है। कोरोना जैसी महामारी के दौरान फार्मासिस्टों ने जीवन को सुरक्षित एवं स्वस्थ बनाये रखने के लिए अपना अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया। छात्र-छात्राओं द्वारा कोलाज मेकिंग, फ्लोर पेंटिंग, वर्किंग माडल, नान-वर्किंग माडल, फार्मास्युटिकल लेबल प्रेजेन्टेशन, प्लांट प्रेजेन्टेशन एवं प्लांटेशन, आदि विभिन्न प्रकार की रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिताओं में बतौर निरीक्षक डा0 धर्मेन्द्र कुमार ओझा, डा0 विनय कुमार पाठक, डा0 जयदेव पाण्डेय, डा0 अनुराग पाण्डेय, डा0 सादिक अली, विजयेंद्र कुमार पांडे आदि ने माडल एवं अन्य प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया। उक्त अवसर पर संस्थान के समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
