Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः मिशन शक्ति 5.0!महिलाओं व बालिकाओं को योजनाओं की दी गई जानकारी


अमेठी। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत शुक्रवार को स्वामी बालका नन्द माध्यमिक विद्यालय, महिमापुर (विकास खण्ड गौरीगंज) में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी संजय चैहान के निर्देशानुसार तथा उपजिलाधिकारीध्प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सात्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बालिका सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं कृ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति, वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्यध्कोविड), स्पॉन्सरशिप योजना एवं पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना की जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इसके साथ ही बच्चों में कुपोषण, स्वास्थ्य, बाल श्रम, शिक्षा, पोषण तथा सामाजिक एवं क्षेत्रीय असमानता जैसे मुद्दों पर परिचर्चा की गई। उपस्थित छात्राओं व महिलाओं को बच्चों से संबंधित योजनाओं के लाभ एवं प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को मिशन शक्ति का फोल्डर एवं पम्पलेट भी प्रदान किए गए। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सहायता को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में हेल्पलाइन नंबरों कृ महिला हेल्पलाइन 181, एम्बुलेंस सेवा 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, वूमेन पावर लाइन 1090 एवं आपातकालीन सेवा 112 कृ का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम में आउटरीच कार्यकर्ता गुलाब चन्द्र एवं दिनेश कुमार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |