संग्रामपुर/अमेठी। अमेठी जिला अधिकारी के सख्त निर्देश का प्रभाव आज रविवार को संग्रामपुर क्षेत्र के सभी बूथों पर दिखाई दे रहा है कुछ बीएलओ बूथ केंद्र पर और कुछ बीएलओ घर-घर जाकर फार्म बांट रहे हैं। संग्रामपुर क्षेत्र के भवसिंहपुर बूथ 176 -177- 178 पर बीएलओ द्वारा घर - घर जाकर एसआईआर का फार्म बांटा , इसी प्रकार संग्रामपुर ग्राम सभा के बीएलओ द्वारा उमापुर, नारायनपुर,पूरे पतऊ गांव में फार्म बताते दिखे, ऐसी कड़ी में प्रधानाध्यापक जोगा अम्मरपुर ने लाउडस्पीकर के माध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग के लिए जागरूक किया। चण्डेरिया, भावलपुर, बनवीरपुर, खौपुरबुजुर्ग,व ठेंगहा के बीएलओ ने घर घर जाकर फॉर्म बाटा । बेलखरी बूथ पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने पूरा सहयोग किया। भवसिंहपुर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। बीएलओ प्रमोद सिंह बूथ संख्या 177 ने बताया कि बड़े पैमाने पर मतदाता प्रशिक्षण कार्यक्रम(एस आई आर) चल रहा है जिसमें एक मतदाता का दो फार्म दिया गया है वह फॉर्म मतदाता को हम लोगों द्वारा पहुंचा जा रहा है जो मतदाता अशिक्षित है वहां स्वयं हम लोग बैठकर फॉर्म भरा रहे हैं। भाजपा नेता व मंडल अध्यक्ष संग्रामपुर राजेश शुक्ला ने बताया कि यह एक अभियान चलाया जा रहा है। अपात्र जुड़े नहीं पात्र छूट नहीं इसी अभियान को सफल बनाया जा रहा है। संग्रामपुर में 70 फीसदी फॉर्म बंट चुके हैं।