Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः डीएम-एसपी ने मेले की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण



सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर मंगलवार को डीएम शशांक त्रिपाठी एवं एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कोटवाधाम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेले की सुरक्षा, स्वच्छता, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं का विस्तार से निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस दौरान डीएम ने श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के समाधि स्थल मंदिर परिसर, अभरन सरोवर, पशु बाजार एवं मेला मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।डीएम ने अभरन सरोवर पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग मजबूत करने और मंदिर परिसर में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच कराई। साथ ही अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता विद्युत को मेले में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवाधाम में डॉक्टर की स्थायी तैनाती के निर्देश दिए।एसपी  अर्पित विजयवर्गीय ने ड्यूटी चार्ट का अवलोकन करते हुए सीओ रामनगर गरिमा पंत तथा कोतवाली बदोसरांय प्रभारी निरीक्षक अजीत विद्यार्थी को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिला पंचायत राज अधिकारी नीतीश भोन्डले ने खंड विकास अधिकारी दरियाबाद मोनिका पाठक और सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंभूनाथ पाठक को मेले में पर्याप्त सफाई कर्मियों की तैनाती कर स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।अधिशासी अधिकारी टिकैतनगर कुमारी शीलू अवस्थी को भी सफाई व प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान महंत नीलेन्द्र बक्श दास सोनी दास साहेब, नायब तहसीलदार दिनेश पांडेय, मगन निहारी, एसएसआई जयप्रकाश, सालिक राय, लक्ष्मी कांत तिवारी, प्रदीप कुमार वर्मा, अवधेश कुमार वर्मा सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |