बाराबंकीः एसडीआरएफ, 32वीं व 10वीं वाहिनी की टीमें रही विजेता! अंतर वाहिनी पीएसी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का पहला दिन
November 04, 2025
बाराबंकी। 26वीं अंतर वाहिनी पीएसी मध्य जोन क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें एसडीआरएफ लखनऊ, 32वीं वाहिनी लखनऊ और मेजबान 10वीं वाहिनी बाराबंकी ने शानदार जीत दर्ज की।पहले मैच में एसडीआरएफ लखनऊ ने 35वीं वाहिनी लखनऊ को 59 रनों से हराया। एसडीआरएफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन बनाए। जवाब में 35वीं वाहिनी मात्र 69 रन पर ढेर हो गई। विजेता टीम के कप्तान अखिल यादव ने 29 रन बनाए और अमन पटेल ने 22 रन व 3 विकेट लिए, जबकि सौरभ फौजदार ने 4 विकेट झटके।वही दूसरे मुकाबले में 32वीं वाहिनी लखनऊ ने 27वीं बटालियन सीतापुर को 97 रनों से पराजित किया। 32वीं वाहिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए, जिसके जवाब में 27वीं बटालियन मात्र 30 रन पर सिमट गई। विजेता टीम के अरविंद सिंह ने 31 रन व 2 विकेट लिए, जबकि संदीप दीक्षित ने 30 रनों की शानदार पारी खेली।तीसरे मुकाबले में मेजबान 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी ने 11वीं वाहिनी सीतापुर को पराजित किया। 11वीं वाहिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से हासिल कर जीत दर्ज की। जीत में रवींद्र सोनी (28 रन) और सर्वेश यादव (12 रन) का अहम योगदान रहा।इससे पहले वाहिनी प्रांगण स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं आयोजन सचिव राकेश कुमार सिंह (प्च्ै), सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी, ने किया। सहायक सेनानायक रमेश चंद्र यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी टीमों से परिचय प्राप्त करने के बाद कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास का प्रतीक है। हर खिलाड़ी का लक्ष्य जीत नहीं बल्कि खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन होना चाहिए। उन्होंने बल्ला चलाकर प्रतियोगिता के पहले मैच का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में सहायक सेनानायक रमेश चंद्र यादव, शिविरपाल अभिषेक श्रीवास्तव, वाहिनी चिकित्सक डॉ. श्वेता सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक अमित कुमार सिंह, स्पोर्ट्स प्रभारी निखिल मिश्रा सहित पीएसी मध्य जोन के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
