संग्रामपुर: दवा व परामर्श के साथ मिलता है मौसमी फल
November 01, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जच्चा और बच्चा दोनों के स्वस्थ जीवन देने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एच आर पी डे कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसमें क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को कार्यक्रम में पंजीकृत करके स्वास्थ्य परीक्षण, विभिन्न प्रकार की निशुल्क जांच व दवा के साथ परामर्श दिया जा रहा है इसके साथ ही साथ मौसमी फल भी दिया जाता है।इसी कार्यक्रम को लेकर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में 45 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया। जिसमें सभी की जांच लैब के तहत की गई। तैनात एएनएम द्वारा वजन आदि जांच की गई।इसके बाद दवा अच्छी सलाह दी गई अस्पताल में इस कार्यक्रम में आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं को मौसमी फल भी दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष ने बताया की महीने में चार बार एच आर पी डे के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें आज 45 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करके स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात 5 गर्भवती महिला एच आर पी चिन्हित हुई 12 महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए चिन्हित किया गया।सभी गर्भवती महिलाओं की लैब के तहत एचबी,सुगर आदि जांच की गई।इस कार्यक्रम में डॉ सिंह, फार्मासिस्ट बृजेंद्र यादव लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र वर्मा लैब असिस्टेंट मुकेश कुमार,वार्ड ब्वाय संजय पाठक आदि मौजूद रहे।
