संग्रामपुर: कूड़ादान घर बना मॉडल आवास
November 01, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। ब्लॉक संग्रामपुर परिसर में सत्र 2020-21 के तहत मॉडल आवास आज कूड़ा घर के रूप में परिवर्तित हो चुका है। पूर्व में खंड विकास अधिकारी रहे एमपी लाल के कार्यकाल में मॉडल आवास की नीव रखी गई। लेकिन आज 20 वर्ष बीत गए अभी तक मॉडल आवास की छत नहीं पड़ी बल्कि ब्लॉक के कूड़ा करकट इस आवास में जमा किए जाते हैं। सरकार द्वारा क्षेत्र में मॉडल आवास मानक के प्रचार प्रसार के लिए ब्लॉक पर एक मॉडल आवास बनाया जा रहा था जिसकी लागत लगभग 120000 रुपए थी लेकिन मॉडल आवाज की नीव किस मुहूर्त में पड़ी कि आज तक आवास पूरा नहीं हुआ। यह आधा अधूरा पड़ा मॉडल आवास ब्लॉक संग्रामपुर पर एक धब्बे की तरह दिखाई दे रहा है। कई जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी और खंड विकास अधिकारी आए और चले गए फिर भी मॉडल आवास आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। ब्लॉक पर आने वाले फरियादी इस आवास को देखकर प्रशासन की कमियां बताते हैं।
