संग्रामपुर: चिकित्सक न होने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
November 01, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया में चिकित्सक न होने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है।इस स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों का कहना है कि अस्पताल में कभी कभार ही डाक्टर मिलते हैं शेष दिन स्टाफ नर्स के सहारे स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है।आज 1 नवम्बर को मरीज चण्डेरिया स्वास्थ्य केंद्र पर गया तो वहां चिकित्सक मौजूद नहीं था जिसके कारण निराश होकर मरीज वापस आ गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चण्डेरिया में डॉक्टर धीरेंद्र की तैनाती है लेकिन आज अवकाश पर होने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चण्डेरिया में अनुपस्थित है। लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। चण्डेरिया स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स शीलू सिंह,लैब टेक्नीशियन काजल नायक,व एक क्लर्क मौजूद रहा ।
