रॉन्ग साइड से आ रही कार को ट्रैफिक पुलिस ने रोका, गुस्साए दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
November 03, 2025
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित नाबाल्टी चौक पर रविवार शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने रॉन्ग साइड से आ रही अर्टिगा कार सवारों को टोक दिया। इसी बात से नाराज कार सवार दबंगो ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी जामिन अली के साथ मार पिटाई करते हुए उसकी वर्दी तक फाड़ डाली।
घटना की सूचना पाकर नगर कोतवाल बबलू कुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी कार को लॉक करके मौके से फरार हो गए थे। ट्रैफिक पुलिस को कार सवार दबंगों ने जमकर पीटा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है
कार के अंदर तकरीबन 4 साल की बच्ची सोई हुई थी, इसके चलते पुलिस ने तुरंत कार का शीशा तोड़कर समय रहते बच्ची को सकुशल कार से बाहर निकाल लिया। वरना कार के अंदर दम घुटने से बच्ची की जान जा सकती थी।
इस मामले में पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस की टीम कार सवारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कार सवार दबंगों द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ बतमीजी और अभद्रता की गई। उसके साथ जमकर मार पीट भी की गई है।
