शौचालय का इस्तेमाल करने से मना करने पर आगबबूला हुआ दूल्हा, दुल्हन के पड़ोसी को चाकू घोंपा
November 03, 2025
यूपी के कन्नौज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शौचालय के इस्तेमाल करने से मना करने पर दूल्हा इतना ज्यादा आगबबूला हो गया कि उसने दुल्हन के पड़ोसी के चाकू मार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद दूल्हा ने भागने की कोशिश की लेकिन पीड़ित पक्ष के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
कन्नौज में बारातियों को अपना निजी शौचालय का इस्तेमाल करने से रोकना दुल्हन के पड़ोसी को भारी पड़ गया। आक्रोशित दूल्हे ने साथियों के साथ दुल्हन के पड़ोसी पर हमला कर दिया और उसके सीने के पास चाकू मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दूल्हे ने भागने की कोशिश की लेकिन पीड़ित पक्ष के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
घटना में घायल हुए शख्स ने कोतवाली पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेज कार्रवाई शुरू कर दी है।
शौचालय जाने से रोके जाने पर चाकू से हमले का यह मामला कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर बनवारी गांव का है। यहां के राममोहन कश्यप कि बेटी की बारात रविवार को फर्रुखाबाद से आई थी। आज सुबह विदाई के वक्त बारात में आईं महिलाएं पड़ोस के सतेंद्र दीक्षित के घर में शौच करने चली गईं।
सुबह जब सतेंद्र शौचालय जाने लगे तो अंदर से दरवाजा बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद उसमें से बारात में आयी महिला निकली। कई और महिलाएं भी शौचालय जाने के लिए खड़ी थीं। जब सतेंद्र ने उन्हे अपना शौचालय इस्तेमाल करने से मना किया तो सभी ने जाकर दूल्हे को इसकी जानकारी दी।
आरोप है कि शौचालय का इस्तेमाल करने से मना करने से आक्रोशित दूल्हा अपने साथियों के साथ असलहे लेकर पहुंचा और सतेंद्र के सीने के पास चाकू मार दिया। खून से लथपथ सतेंद्र मदद के लिये चिल्लाया तो दूल्हा खुशीराम धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
