भारतीय महिला टीम के पहली बार विश्व चैंपियन बनने पर गदगद हुए पीएम मोदी
November 03, 2025
भारतीय महिला टीम को पहली बार विश्व चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने बधाई दी। उन्होंने लिखा कि यह जीत भविष्य की चैंपियंस को प्रेरणा देगी। महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर महिला क्रिकेट में पहली बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए और बल्ले के साथ 58 रन भी बनाए।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।"
अमित शाह ने जीत की बधाई देते हुए लिखा, "विश्व विजेता टीम इंडिया को सलाम। यह देश के लिए एक गौरवशाली क्षण है, क्योंकि हमारी टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतकर भारत का गौरव आसमान पर पहुंचा रही है। आपके शानदार क्रिकेट कौशल ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है। पूरी टीम को बधाई।"
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "ऐतिहासिक विजय...विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन! देश वासियों को हृदयतल से बधाई! आप सभी देश का गौरव हैं। भारत माता की जय"
बारिश के कारण फाइनल मैच देरी से शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 17.4 ओवर में 104 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद जेमिमा, हरमनप्रीत ने भी उपयोगी योगदान दिया। दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने अंत में अच्छी बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को 298 रन तक पहुंचाया। सबसे ज्यादा 87 रन शेफाली वर्मा और 58 रन दीप्ति शर्मा ने बनाए।
