बीसलपुर। ग्राम घनश्यामपुर में रविवार को राष्ट्रीय सवर्ण परिषद की ओर से संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सर बीएन राव की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सर बीएन राव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करने के साथ हुई। कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनके जीवन और योगदान को याद किया। हिमांशु मिश्रा ने बताया कि बीएन राव भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण के प्रमुख स्तंभ रहे हैं। उन्होंने दुनिया के कई देशों के संविधानों का विस्तृत अध्ययन कर 246 अनुच्छेदों का प्रारंभिक मसौदा तैयार किया था, जिसने मसौदा समिति को मजबूत आधार प्रदान किया। मौलिक अधिकारों को वाद योग्य और गैर-वाद योग्य श्रेणियों में बांटने का सुझाव भी राव ने ही दिया था, जिसे बाद में स्वीकार किया गया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सोनू गोस्वामी, हर्ष मिश्रा, आदित्य मिश्रा, गौरव राजपूत, रंजित, हितेश मिश्रा, अर्पित गौतम, शेखर शुक्ला, अरुण शुक्ला, अरुण मिश्रा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सर बीएन राव के विचार आज भी देश की प्रशासनिक और लोकतांत्रिक संरचना को दिशा देते हैं। सभी ने उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।
