बीसलपुर। स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाले प्रतिष्ठित बीसलपुर महोत्सव का 12वां संस्करण इस वर्ष 6 और 7 दिसंबर को सूरजभान डिग्री कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं और प्रतिभागियों के चयन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
महोत्सव के लिए ऑडिशन साहू जी महाराज पब्लिक स्कूल में संपन्न हुए, जिसमें लगभग 80 प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नृत्य, गायन, कविता, वादन और नाट्य प्रस्तुति जैसी श्रेणियों में प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ऑडिशन में आराध्या, तनिषा, निशा, सुमित, पीयूष, मुस्कान, मानवी, यस, प्रांजल, काजल, पूजा, संध्या समेत कई प्रतिभागियों ने अपनी कला से जजों को प्रभावित किया।चयन समिति में सत्य प्रकाश बिट्टू, सुधीर कश्यप, चंद्रपाल मौर्य और वर्तिका शामिल रहे। समिति ने पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया पूरी की और अंततः प्रतिभागियों को 6दृ7 दिसंबर को मुख्य मंच पर प्रस्तुति के लिए चयनित किया गया।आयोजकों के अनुसार महोत्सव में इस बार सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों, स्थानीय लोककला और युवा प्रतिभाओं की विशेष झलक दिखाई देगी।
.jpg)