संग्रामपुर: अंत्येष्टि स्थल का हाल बेहाल दीवारें व छत बदहाल
November 04, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। अमेठी जिले के संग्रामपुर विकासखंड में लगभग लाखों की लागत से बने कई अंत्येष्टि स्थल जर्जर हालत में है जहां सुविधाओं की कमी और कोई उचित तरह और रखरखाव नहीं हो रहा है। इन स्थलों में मूलभूत सुविधाओं जैसे सब शौचालय और पीने की पानी की व्यवस्था का अभाव है जिससे ग्रामीण को अंतिम संस्कार करने में परेशानी हो रही है। विकासखंड संग्रामपुर का सोनारी कनू अंत्येष्टि स्थल बड़ी-बड़ी झाड़ियां के बीच में एक खंडहर के रूप में परिवर्तित हो चुका है। इस स्थल पर जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है ग्रामीणों को इस स्थल की जानकारी भी नहीं है। कुछ ग्रामीणों ने बताया की मालती नदी के किनारे अस्थाई गौशाला के समीप बड़ी-बड़ी झाड़ियां के बीच में अपनी बदहाली का आंसू रो रहा अंत्येष्टि स्थल पड़ा हुआ है। दिवाली गिरी हुई है टीन शेड जर्जर पड़े हैं प्रवेश द्वारा जमीन पर लेटा हुआ है। इसी तरह ग्राम सभा गोरखापुर, मंडौली, भैरो पुर, सहित दर्जनों अन्त्येष्टि स्थल जर्जर पड़े हुए हैं।खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सभी अन्त्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया जाएगा और जीर्णोद्धार होगा।
