Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए महिलाओं ने निकाली विशाल कलश यात्रा-महंत लल्ला बाबा


लखनऊ।  चिनहट में सिद्धिदात्री  छोहरिया शक्ति पीठ  की  महिला भक्तों  द्वारा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और क्षेत्र के जनकल्याण एवं समृद्धि के लिए  विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा,ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया।कलश यात्रा के दौरान भव्य राम दरबार का रथ आकर्षण का केंद्र रहा।इंस्पेक्टर चिनहट ने निभाई अहम भूमिका, सुरक्षा के घेरे में चल रही थी ,कलस यात्रा ।

छोहरिया माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत लल्ला बाबा  के तत्वावधान में मां की पूजा-पाठ के बाद पूरे चिनहट इलाके में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बताया जा रहा है कि यात्रा में 551 महिला श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा दल-बल के साथ यात्रा के साथ चल रहे थे। 

श्रीमद् भागवत कथा के प्रारंभ होने से पहले छोहरिया माता मंदिर से गाजे-बाजे के साथ सुबह कलश यात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा में ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया।  

महंत लल्ला बाबा के अलावा भारी संख्या में भक्त कलस यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान छोहरिया माता के जयकारे गूंज रहे। कलश यात्रा में महिला श्रद्धालु पीले लाल वस्त्र पहनकर एवं सिर पर कलश रखकर चल रहीं थीं। 

कलस यात्रा भक्तों की एक श्रध्दा है,जिसमें महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलतीं हैं। नवरात्रि की शुरुआत में निकाली जाती।

इस अवसर पर महिलाएं बच्चे युवा और चिनहट के हजारों हजार भक्तों ने शामिल होकर सनातन के व्यापक स्वरूप को फूल मालाओं के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

इस पूरी  कलश यात्रा के समय  अयोध्या के सुप्रसिद्ध कथा वाचक रजनीशाचार्य जी महाराज ठाकुर जी को अपने हाथों में लेकर पूरे चिनहट का भ्रमण कराया गया और शाम को मंदिर परिसर में इनके द्वारा भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा।

कलश यात्रा के दौरान क्षेत्रीय बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया और यात्रा में शामिल हुए। 

कलश यात्रा में मुख्य रूप से महंत लल्ला बाबा , वरिष्ठ समाजसेवी एवं मंदिर के संरक्षक शैलेंद्र पांडे शैलू , विनोद तिवारी, शशि शुक्ला , नंदू वर्मा, बलदेव शर्मा,राजू रहीम नगर नीरज, नीतीश साहू मुनेश्वर प्रजापति विनोद यादव रामचंद्र सिंह, महंत रघुराज दास सहित बहुत से संत महात्मा और भक्तों की उपस्थिति में भव्य कलश यात्रा संपन्न हुई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |