बाराबंकीः पेड़ों की कटाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष! लाठी - डंडे और धारदार हथियार से हमला दर्जनभर घायल ,छह गंभीर
November 03, 2025
फतेहपुर/बाराबंकी। यूकेलिप्टस पेड़ों की कटाई को लेकर फतेहपुर नगर क्षेत्र के रामनेवाज पुरवा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद सोमवार की सुबह खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों ओर से लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला हुआ,जिसमें महिला सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सीएचसी फतेहपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया।मिलीजानकारी के अनुसार, गांव निवासी केशवराम पुत्र बिंद्रा प्रसाद ने अपनी भूमि पर लगे लगभग 40 यूकेलिप्टस पेड़ एक ठेकेदार को बेचे थे। सुबह जब ठेकेदार मजदूरों के साथ पेड़ काटने पहुंचा, तो पास के खेत मालिक गंगाराम पुत्र मुरली प्रसाद और उनके परिजन विरोध करने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और मारपीट शुरू हो गई।हमले में केशवराम को बांके से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों को भी पीटा गया। वहीं, गंगाराम ( उम्र 60) और देशराज ( उम्र 40) को भी गंभीर चोटें आईं, जबकि शिवम ( उम्र 21), अनु ( उम्र15) और मनमोहन ( उम्र 17) को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।केशवराम पक्ष का आरोप है कि विपक्षी जबरन 20 लाख रुपये मूल्य के पेड़ों को काटने की कोशिश कर रहे थे। सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर देर से पहुंची।इस मामले में कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि दोनों पक्षों से प्रार्थनापत्र मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है, तथ्य सामने आने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
