सिद्धौर/बाराबंकी। विकास खंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत मिर्चिया के भाग संख्या 443 के बीएलओ ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है।
विधानसभा जैदपुर के भाग संख्या 443 के बीएलओ दुर्गेश कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री नेहा नाग के विशेष सहयोग से मतदाता सूची अद्यतन का कार्य सौ प्रतिशत पूरा कर लिया। नेहा नाग ने कई दिनों तक घर-घर जाकर महिला मतदाताओं से मुलाकात की, उन्हें मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक किया और सत्यापन फार्म भरवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस कार्य में पंचायत सहायक सचिन गुप्ता का भी सराहनीय योगदान रहा, जिन्होंने बीएलओ के साथ समन्वय कर अभियान को सफल बनाने में मदद की। ग्रामीणों ने टीम के इस प्रयास की प्रशंसा की।
.jpg)