Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढ़ः राजकीय इण्टर कालेज ग्राउण्ड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 320 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ भव्य रूप से हुआ सम्पन्न! मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 316 हिन्दु जोड़े व 04 मुस्लिम जोड़े विवाह के बंधन में बंधे


प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत राजकीय इण्टर कालेज परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 320 जोड़ों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजत कार्यक्रम में 316 हिन्दू जोड़े एवं 04 मुस्लिम जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। सभी शादियां अपने रीति रिवाज के अनुसार हुई हिंदू धर्म की शादी वेद मंत्रों के उच्चारण के माध्यम से व मुस्लिम शादियां निकाह के माध्यम से संपन्न की गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, सीडीओ के पिता दिनेश कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि बीएल वर्मा, विधायक सदर प्रतिनिधि अरूण कुमार मौर्य सहित अन्य अतिथियों ने नव दांपत्य जोड़ों को आर्शीवाद दिया। 

इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज ने सभी जोड़ो को बधाई देते हुये समाज कल्याण विभाग द्वारा किये गये भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों को परिणय सूत्र में बांधने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि विभिन्न सम्प्रदाय के लोगों का आज उन्हीं के रीति रिवाज के साथ विवाह को सम्पन्न कराया जा रहा है। गरीब एवं असहाय व्यक्ति विवाह जैसे आयोजनों में अत्यधिक खर्च होने से गरीब परिवारों पर भारी बोझ पड़ता है, ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये वरदान साबित हो रही है। उन्होने नव दांपत्य जोड़े से कहा कि यहां से जाने के बाद किसी भी प्रकार का खर्च न करें और अपना जीवन सुखमय बिताये। विधायक विश्वनाथगंज ने इस आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये मुख्य विकास अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सामूहिक विवाह का आयोजन भव्य रूप  से किया गया, सभी नव दांपत्य जोड़ो को माँ बेल्हा देवी का आर्शीवाद प्राप्त हो रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कार्यभार संभालने के दूसरे ही दिन उन्हें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला था और आज पुनः इस शुभ अवसर पर उपस्थित होना अपने-आप में सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि विवाह केवल एक जन्म का बंधन नहीं, बल्कि जन्म-जन्मांतर का पवित्र संबंध है, जिसे धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ यहाँ संपन्न कराया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि पूर्व में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों के विवाह हेतु 51 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाती थी, जिसे प्रदेश सरकार ने बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है। इसमें से 60 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजे जाते हैं, जबकि शेष धनराशि विवाह सामग्री और आयोजन पर खर्च की जाती है। जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के मंत्र के साथ कार्य कर रही हैं। अंत में उन्होंने सभी नवदंपतियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाएँ और हर परिस्थिति में एक-दूसरे के प्रति सहयोगी बनें।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा तथा उनके पिता दिनेश कुमार मिश्रा ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और सभी नव दाम्पत्य जोड़ो को बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब, असहाय एवं निर्धन व्यक्तियों के पुत्रियों के जीवन में खुशहाली लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। अतिथियों ने सभी नवदंपतियों के भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की सराहना की। 

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के उपरान्त सभी जोड़ो व उनके परिवार लोगों ने भोजन ग्रहण किया और अपने-अपने घरों से लिये प्रस्थान किये। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, डीसी मनरेगा सन्तोष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य सहित गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुये। कार्यक्रम का संचालन सुनील प्रभाकर द्वारा किया गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |