लखनऊ: झांसा देकर हड़पे रूपये आ92 लाख, पीड़ित परेशान! धमकी और डर के साए में पीड़ित परिवार, सुरक्षा की लगाई गुहार
November 30, 2025
लखनऊ/अयोध्या। अयोध्या निवासी और वर्तमान में बैगलौर में कारोबार करने वाले साईनाथ कपिल देव तिवारी ने जमीन दिलाने के नाम पर 92 लाख 93 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है लखनऊ पहुंचकर मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि दूर की रिश्तेदारी का झांसा देकर सत्यम पाण्डेय तथा उसके साथी रवि मौर्य और भूपेंद्र मौर्य ने उनसे बड़ी रकम ले ली। पीड़ित का कहना है कि रुपये या जमीन मांगने पर उसे गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में उसने अयोध्या में तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। पीड़ित ने आरोपियों को माफिया किस्म का बताते हुए कहा कि वे पहले भी कई लोगों से इसी तरह पैसे ले चुके हैं। मामले के कारण उसका कारोबार भी बंद होने के कगार पर है। उसने सरकार से मांग की है कि उसके पैसे वापस दिलाए जाएं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
