शाहबाद। शनिवार को राजकीय यूनानी चिकित्सालय किरा शाहबाद की ओर से आयुष आपके द्वार के अंतर्गत ग्राम मढ़यान तुलसी में गोरे खा के डेरे पर एक निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें कुल 63 रोगियों को यूनानी औषधि वितरित की गई। जिसमे 37 पुरुष, 23 महिलाऐं और 03 बालक शामिल थे। साथ ही लाभार्थियों को संतुलित आहार व स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को प्रोत्साहित भी किया गया। चिकित्साल्य की ओर से प्रभारी डॉ० रिजवान मंसूर खान और कमरुज्जमा मौजूद रहे और साथ ही समाज सेवी गोरे खा समाज सेविका शीबा खान, आरिश खां, छोटे अहमद रईस और कल्लन अहमद का भी योगदान रहा।
