मिलक। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील मिलक में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 36 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 06 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम मौनपुर एवं ग्राम धमोरा से संबंधित चकरोड पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत प्राप्त हुई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए तथा मौके पर जाकर अवैध कब्जे को तत्काल हटाने की कार्रवाई करने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि चकरोड, ग्राम समाज एवं सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान धान उठान, विद्युत, श्रम, खंड विकास, राजस्व, पुलिस, नगर निकाय एवं जल निगम आदि विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक विभागीय अधिकारी इसी भावना के अनुरूप कार्य करें तथा निस्तारण उपरांत शिकायतकर्ताओं से संतुष्टि अवश्य प्राप्त करें।
इसी प्रकार तहसील स्वार में मुख्य विकास अधिकारी श्री गुलाब चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पूूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 16 शिकायतें प्राप्त हुई और 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संदीप कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुई और 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील बिलासपुर में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा0 नितिन मदान की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 12 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इसके अतिरिक्त तहसील शाहबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 22 शिकायतें प्राप्त हुई और 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील टाण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 14 शिकायतें प्राप्त हुई और 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
