शाहबाद: समाधान दिवस अधिकारी को लेखपालों ने सौंपा आठ सूत्रीय ज्ञापन ! मांगे ना पूरी होने पर 15 नवंबर से आंदोलन की दी चेतावनी
November 01, 2025
शाहबाद। शनिवार को तहसील समाधान दिवस में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा शाहबाद के तहसील अध्यक्ष राहुल कुमार एवं तहसील मंत्री रमन कुमार के नेतृत्व में लेखपालों ने 8 सूत्रीय ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मांग की गई कि प्रारंभिक वेतनमान में वृद्धि की जाए, पदोन्नति के अवसर में वृद्धि की जाए, तथा एसीपी की विसंगति को दूर किया जाए, भत्ते आदि में वृद्धि की जाए। नियत यात्रा भत्ते के स्थान पर वाहन भत्ता दिया जाए। विशेष भत्ता भी तय किया जाए साथ ही साथ पदनाम में परिवर्तन किया जाए, अंतर मंडलीय स्थानांतरण की भी मांग ज्ञापन में की गई, इसके साथ पेंशन विसंगति तथा लेखपालों के पदों में वृद्धि की भी ज्ञापन में मांग की गई है,मांगे पूरी न होने पर लेखपालों ने चेतावनी दी है कि वह 15 नवंबर से आंदोलन करने को मजबूर होंगे ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष राहुल कुमार,तहसील मंत्री रमन कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार,कनिष्ठ उपाध्यक्ष तौकीर अहमद, उप मंत्री मनोज यादव, कोषध्यक्ष गौरव कुमार, ऑडिटर सुनित कुमार के साथ जिले के पदाधिकारी तफसीर अहमद भी मौजूद रहे।
